बरेली से अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह जाने वाली 11 ट्रेनों का रूट हुआ परिवर्तित...


बरेली अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर बरेली होते हुए अयोध्या जाने वाली 11 ट्रेनों को रूट बदल कर चलाया जाएगा। इनमें नौ ट्रेनों को दो दिन (22 व 23 जनवरी) तक बदले रूट से संचालित किया जाएगा। लखनऊ रेल मंडल के लखनऊ-बाराबंकी और अयोध्या कैंट-शाहगंज-जाफराबाद रेलखंड में उच्चीकरण, मरम्मत कार्यों के चलते यह निर्णय लिया गया है।
इन ट्रेनों का अयोध्या के लिए आवागमन नहीं होगा 
13308/13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस और 13010/13009 दून एक्सप्रेस का अप-डाउन, 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस का संचालन 22 और 23 जनवरी को वाराणसी-मां बेलहा देवी प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते होगा। 
15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस 23 जनवरी, 18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 22 जनवरी को वाराणसी-मां बेलहा देवी प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएंगी। 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 23 जनवरी को बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते और 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस 22 व 23 जनवरी को लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर-शाहगंज रूट से चलाई जाएगी। 
ट्रेनों ने 11 घंटे तक कराया इंतजार
कोहरे के कारण मंगलवार को 16 ट्रेनों ने यात्रियों को 11 घंटे तक इंतजार कराया। सोमवार को 15279 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस 11 घंटे, 14205 अयोध्या एक्सप्रेस 10 घंटे, 15280 आनंद विहार-सहरसा एक्सप्रेस आठ घंटे, 20503 राजधानी एक्सप्रेस सात घंटे, 12203 अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस छह घंटे, 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 14208 पद्मावत एक्सप्रेस तीन-तीन घंटे, 14316 इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12036 पूर्णागिरि एक्सप्रेस एक-एक घंटे, 15910 अवध-असम एक्सप्रेस दो घंटे देरी से आईं।