बरेली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर में 3607 बेटियों के हाथ पीले होने हैं। निर्धारित लक्ष्य 6677 के सापेक्ष अब तक 3070 जोड़ों की शादी कराई जा चुकी है। इनमें बरेली में 2069 के सापेक्ष 1065, शाहजहांपुर में 1610 के सापेक्ष 1182, पीलीभीत में 1181 के सापेक्ष 408 और बदायूं में 1817 के सापेक्ष 415 जाेड़े विवाह बंधन में बंध गए। अब बरेली में 1004, बदायूं में 1402, पीलीभीत में 773, शाहजहांपुर में 428 जोड़ों की शादियां होनी हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा के अनुसार खरमास की वजह से शुभ मुहुर्त न होने को लेकर शादियां रुकी हुईं थीं। अब 20, 21 जनवरी को बरेली क्लब में शादियां कराई जाएंगी। सामूहिक विवाह योजना के तहत 15 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं।
Social Plugin