बरेली में 5 करोड़ की स्मैक के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार पुलिस टीम को मिलेंगे 25 हजार...



बरेली/फतेहगंज पश्चिम पुलिस ने 5 करोड़ की स्मैक और उसकी सप्लाई करने वाले तस्कर बंधुओं को गिरफ्तार किया। जिसमें से बड़ा भाई 2021 से स्मैक तस्करी का काम कर रहा था । उसने अपने साथ अपने छोटे भाई को भी इस धंधे में उतार लिया।
इस मामले को लेकर एसपी देहात मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 17 जनवरी को पुलिस ने मोहल्ला सराय कस्बा फतेहगंज पश्चिमी से दो युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके नाम नदीम उर्फ मुन्ना, मोहसिन निवासी मोहल्ला सराय है।बताया जा रहा है नदीम 2021 से स्मैक तस्करी के धंधे में लिप्त है। इनके पास से पुलिस को 4 किलो 82 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार कीमत 4 करोड़ 89 लाख 84 हजार रुपए और 1 किलो पाउडर जिसकी कीमत 5 लाख, करीब 5 करोड़ की सामग्री बरामद हुई है।पुलिस टीम को मिलेगा 25000 का इनाम साल के पहले महीने में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जिससे खुश होकर एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने पुलिस कर्मियों को 25000 रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है।