बरेली/नवाबगंज में दुकान के विवाद में किराएदार और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के तहेरे भाई सभासद का फैसला विधायक ने करवा दिया। इसके बाद किराएदार ने जबरन दुकान के ताले तोड़ने की कोशिश की, विरोध पर सभासद और उसकी पत्नी पर लाठी-डंडे, चाकू हथौड़े से हमला कर घायल कर दिया। सभासद की हालत गंभीर बनी हुई है। जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। जान से मारने के इरादे से आई महिला किराएदार दंपति ने यह कहते हुए ताला तोड़ने के लिए मना किया कि फैसला विधायक ने करा दिया है। जो कहना है विधायक से कहो, इतना सुनते ही आरोपी आग बबूला हो गए और दंपति पर लाठी- डंडों, चाकू और हाथौड़े से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। भूपेंद्र घायल हालत में बेहोश होकर खून से लतपथ वही गिर पड़े। नवाबगंज सीएचसी से जिला अस्पताल किया रेफर आनन फानन में घायल को सीएससी नवाबगंज ले जाया गया। यहां हालत गंभीर बताकर जिला अस्पताला रेफर कर दिया। यहां भूपेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है। नवाबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Social Plugin