हालत गंभीर फरीदपुर सीएससी से बरेली किया रेफर
बरेली/फरीदपुर के मोहल्ला ऊंचा के रहने वाले गिरीश सक्सेना (भूतपूर्व सैनिक P.A.C)के मकान में कटिंग की दुकान करने वाले आकाश श्रीवास्तव उम्र 25बर्ष जो की जलालाबाद का रहने वाला है और अपनी ननिहाल में रहकर कटिंग की दुकान से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है वही छत पर खाली मकान में किराए पर रह रहे बदायूं बिल्सी के उसेती के रहने वाले सत्य प्रकाश पुत्र लाल सिंह गोविंद पुत्र गोपाल फ्यूचर कॉलेज में बी फार्मा के छात्र हैं पिछले कुछ दिनों पहले कटिंग को लेकर आकाश से कहा सुनी हो गई जिस पर गोविंद ने आकाश को छत पर कमरे में बुलाकर बुरी तरीके से मारा चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनंद-फानन में आकाश को लेकर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत बताते हुए बरेली रेफर कर दिया है दिव्यांग नाई की हालत गंभीर है। जबकि सत्य प्रकाश एवं गोविंद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।
Social Plugin