बरेली में किसानों को साठ फीसदी अनुदान पर मिलेंगे सोलर पंप पीएम कुसुम योजना...



बरेली किसानों को अनुदान पर सोलर पंप उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग ने आवेदन मांगे हैं। पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को 60 फीसदी अनुदान पर सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे।
उप निदेशक कृषि अभिनंदन सिंह ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को 17 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक कृषि विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। ऑनलाइन बुकिंग के साथ पांच हजार रुपये टोकन मनी के रूप में जमा होंगे। टोकन कन्फर्म करने के एक सप्ताह के अंदर किसान को शेष धनराशि जमा करनी होगी। 
इसके लिए किसान टोकन जेनरेट कर चालान के माध्यम से इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में या ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं। निर्धारित समय में शेष धनराशि जमा नहीं की तो चयन अपने आप निरस्त हो जाएगा। इस स्थिति में उसकी टोकन मनी भी जब्त कर ली जाएगी। उप निदेशक कृषि के मुताबिक दो हॉर्सपावर क्षमता से लेकर 10 हॉर्सपावर तक की क्षमता वाले नौ प्रकार के सोलर पंप किसानों को मिलेंगे।