बरेली भारत संकल्प यात्रा आज 17 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा फतेहगंज पश्चिमी के ग्राम लोहार नगला में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा जी ने बोलते हुए बताया हमारी प्रत्येक योजना कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है । इसका उद्देश्य सही जानकारी सही योजना प्रत्येक गांव के द्वार द्वार पहुंचे इसकी सही जानकारी हमारी जनता ले सके इसके लिए मान्य मोदी द्वारा की योजना चलाई जा रही है । हमारे गरीब भाई बहन चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान हो योगी योजना पहुंचे वह प्रत्येक जातीय धर्म को देखकर ना पहुंचे ऐसा हमारी सरकार का कहना है उसमें अगर पक्षपात हुआ तो उन्होंने बताया इसकी शिकायत अवश्य होगी उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी। यह हमारी सरकार की मंशा है। उन्होंने बताया विधि सरकार में जो भी छात्रवृत्ति दी जाती थी वह जाति धर्म को देखकर मिलती थी लेकिन आज हमारी सरकार में सभी योजनाओं का लाभ गरीब वंचित लोगों को मिल रहा है इसी बीच पूर्व जिला मीडिया प्रभारी श्री नन्हेलाल गंगवार ने बताया कि हम आपको 22 जनवरी की याद दिलाना चाहते हैं कि हमारे भगवान श्री राम का मंदिर का यूपी अयोध्या में बनकर तैयार हुआ है उसके लिए हम कुछ ना कर सके तो प्रत्येक गांव में प्रत्येक व्यक्ति कम से कम पांच दीपक अवश्य जलाएं तैयारी हम अवश्य करके रखें हमें सरकारी योजनाओं का लाभ जागरूक होकर लेना होगा अन्यथा योजनाओं से वंचित रह जाएंगे जो कि हमारी सरकार आपके द्वारा देना चाहती है उन्होंने बताया पिछली सरकारों में दलालों तथा बिचौलियों का बोलबाला था लेकिन इस सरकार में या तो ढुलाई करने वाले बिजोलिया भाग गए हैं नहीं तो उन्होंने दलाली छोड़ दी है हमारी जनता योजनाओं का भरपूर लाभ ले रही है बैठक में सत्यवीर गंगवार ग्राम पंचायत अधिकारी हर्ष चौहान अक्षय गुप्ता प्रधान दुर्वेश आदि लोग मौजूद रहे।
Social Plugin