कुछ नेपाली मीडिया ने दावा किया है कि विमान में मौजूद लोग टेक्निकल स्टाफ से थे, वह यात्री नहीं थे। विमान को मेंटेनेंस के लिए पोखरा ले जाया जा रहा था।
टेकऑफ के दौरान विमान रनवे से फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले विमानों को लखनऊ और कोलकाता के लिए डायवर्ट कर दिया गया है। इस बीच पुलिस के मुताबिक विमान के कैप्टन 37 वर्षीय मनीष शाक्य को मलबे से बचा लिया गया और इलाज के लिए सिनामंगल स्थित केएमसी अस्पताल ले जाया गया है।
काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टेकऑफ़ के दौरान सौर्य एयरलाइन्स एयरलाइंस (Saurya Airlines) का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।#WATCH | Plane crashes at the Tribhuvan International Airport in Nepal's Kathmandu
— ANI (@ANI) July 24, 2024
Details awaited pic.twitter.com/DNXHSvZxCz
रिपोर्ट में कहा गया है कि पोखरा जाने वाले विमान में एयरक्रू सहित 19 लोग सवार थे, यह हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ था। फिलहाल राहत और बचाव के लिए काम जारी है। जानकारी के लिए बता दें कि नेपाल में हर साल औसतन एक विमान दुर्घटना होती है। 2010 से लेकर अब तक कम से कम 12 विमान दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
साल 2023 के जनवरी में एक ऐसा ही हादसा नेपाल में हुआ था। जहां यति एयरलाइन्स का एक विमान पोखरा के करीब हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में पायलट सहित 72 लोगों की मौत हो गई थी।
इस ही तरह 29 मई, 2022 को मस्तंग जिले में तारा एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा भी कई हादसों में लोगों की जानें गई हैं।
Social Plugin