मौके से टीम ने तीन महिलाओं व पांच युवकों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 6500 रुपये की नगद धनराशि व आपत्ति जनक सामग्री मिली।गिरफ्तार आरोपी लक्ष्मी और प्रिया निवासी ट्रांजिट कैंप ने बताया कि वह दोनों सगी बहने हैं।
जबकि आरोपी कमलेश अन्य महिलाओं को पैसों का लालच देकर उनके पास लाती है। पकड़ी गई 5 लड़कियों को रेस्कयू दर्शाकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया। 5 ग्राहक व 3 दलाल जेल गए।
Social Plugin