सेक्स रैकेट का खुलासा... 5 ग्राहक -5 कॉल गर्ल और 3 महिला दलाल मौक़े पर पकडे गए

देवभूमि उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है।एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में छापेमारी की तो आजादनगर में एक महिला द्वारा घर में देह व्यापार कराया जा रहा है, टीम को घर के अंदर कुछ महिला व पुरुष आपत्ति जनक स्थिति में मिले। 

मौके से टीम ने तीन महिलाओं व पांच युवकों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 6500 रुपये की नगद धनराशि व आपत्ति जनक सामग्री मिली।गिरफ्तार आरोपी लक्ष्मी और प्रिया निवासी ट्रांजिट कैंप ने बताया कि वह दोनों सगी बहने हैं।

जबकि आरोपी कमलेश अन्य महिलाओं को पैसों का लालच देकर उनके पास लाती है। पकड़ी गई 5 लड़कियों को रेस्कयू दर्शाकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया। 5 ग्राहक व 3 दलाल जेल गए।