प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी जिया पंजतन समेत पांच लोगों के थाइलैंड में गायब होने की खबर सामने आई है। जिया के परिजन इसको लेकर काफी चिंतित हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से मामले में कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं।
परिजन अपने बच्चे की सकुशल वापसी की कामना कर रहे हैं। उनका कहना है कि दुबई में उनका बेटा काम कर रहा था। चीन की कंपनी से जॉब ऑफर मिलने के बाद वह थाइलैंड पहुंचा था। बैंकॉक से आखिरी बार उनकी बातचीत 13 जुलाई को हुई थी। इसके बाद से जिया का संपर्क उनसे टूट गया है। वे जिया और उसके साथियों को लेकर चिंता जता रहे हैं।
ताजा अपडेट
ताजा जानकारी के मुताबिक कार के जरिए पांचों लड़कों को म्यांमार ले गए जाया गया, दुबई में रहते हुए चाइनीज कंपनी से जॉब का ऑफर मिला था। 10 जुलाई को दुबई से निकले, 11 को बैंकॉक पहुंचे। 13 जुलाई को परिजनों से हुई आखिरी बात, आज परिजनों से बात करते हुए लड़कों ने बताया, 22 लाख रुपए प्रति व्यक्ति की हो रही मांग।
Social Plugin