भारतीय करणी सेना ने भंडारा लगाकर की कांवड़ियों की सेवा, हर-हर शंभू के उद्घोष से गूंजा क्षेत्र


हरदोई: पवित्र श्रावण मास के उपलक्ष्य में भारतीय करणी सेना की हरदोई विंग की ओर से सावन के प्रथम सोमवार की पूर्व संध्या पर कछौना में गौसगंज रोड पर स्थित डबल नहर घाट पर कांवड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।

रविवार को शाम लगभग पांच बजे से प्रसाद वितरण का सिलसिला प्रारंभ होकर देर शाम तक चलता रहा। मेंहदीघाट आदि से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों के जत्थे ने भन्डारे में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया। डीजे की धुन पर कांवड़िए बम-बम भोले का उद्घोष करते हुए शिवभक्ति में सराबोर दिखे।


कार्यक्रम के इस अवसर पर हरदोई जिलाध्यक्ष रमन सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष योगेश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अरूण शुक्ला, जिला महामंत्री एस.बी.सिंह सेंगऱ, जिला आईटी प्रभारी विमलेश सिंह, कोषाध्यक्ष सोम सिंह सहित करणी सेना के सदस्य हिमांशु श्रीवास्तव(साईं बाबा), राजेश मांझी(शोले बाबा), आकाश गुप्ता, रानू सोनी, सीमू गुप्ता, सुधीर राठौर, शिवम चौरसिया, प्रशांत चौरसिया, विमलेश मौर्य, अजय डागा, विपिन सक्सेना, रवि सिंह आदि मौजूद रहे।