हरदोई: रिश्वत के आरोप में गौसगंज चौकी इंचार्ज को पुलिस अधीक्षक जादौन ने किया निलंबित


हरदोई:
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कार्य के प्रति उदासीनता एवं रिश्वतखोरी के मामले में प्रथम दृष्टया सत्यता पाए जाने पर चौकी प्रभारी गौसगंज उपनिरीक्षक अभय कुमार सिंह को निलम्बित कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों में सत्यता पाए जाने पर की जा रही निलंबन की कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। सुबह और दोपहर के बीच महज 7 घंटों में दो पुलिसकर्मियों पर एसपी ने निलंबन की कार्रवाई की है। उनके द्वारा भ्रष्टाचार में संलिप्तता पाए जाने पर ये कार्रवाई की गई। दोपहर में एसपी ने गौसगंज चौकी प्रभारी अभय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है।

आज सुबह मल्लावां के हेड कांस्टेबल को पीड़ित से 17 हजार रुपए घूस लेने के आरोप में निलंबित किया गया था। इस बीच 4 दिन के भीतर पाली में एक हेड कांस्टेबल और दरोगा को निलंबित किया गया, जिसमें हेड कांस्टेबल को जेल भी भेजा गया था। मंगलवार को सुबह मल्लावां के हेड कांस्टेबल और दोपहर गौसगंज के चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया।

पुलिस मीडिया सेल ने जारी प्रेस नोट में कार्यवाही की जानकारी देकर बताया गया कि चौकी प्रभारी गौसगंज थाना कासिमपुर उपनिरीक्षक ने एक शिकायत को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की। साथ ही चौकी इंचार्ज ने शिकायतकर्ता से रुपए ट्रांसफर करवाने के आरोप लगे थे। इस पर हरदोई एसपी श्री जादौन ने मामले की जांच सीओ संडीला को दी । जांच के आधार पर एसआई अभय कुमार सिंह को एस पी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही सीओ अपराध को जांच इस निर्देश के साथ दी गई है कि 7 दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या दें। 

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी ऐसा कोई कृत्य न करे, जिससे पुलिस विभाग की छवि धुमिल होती हो अन्यथा की स्थित में विधि के प्रतिकूल तथ्य संज्ञान में आने पर दोषी के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।