नाकाम इश्क से नाराज़ प्रेमी ने दोस्त को दिया प्रेमिका को तेज़ाब से नहलाने का कॉन्ट्रेक्ट..

नाकाम इश्क से नाराज़ प्रेमी ने दोस्त को दिया प्रेमिका को तेज़ाब से नहलाने का कॉन्ट्रेक्ट.. दोस्त ने किया ब्लैकमेल तो पुलिस ने आशिक और उसका दोस्त पकड़ा 

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक तरफ़ा इश्क में नाकामी मिलने पर कथित प्रेमी हिमांशु ने इंस्टाग्राम चैट पर अपने दोस्त अभिषेक को एक कॉन्ट्रेक्ट दिया। जिसमे उसने लड़की को तेज़ाब से नहलाने क़ी डील क़ी। इस चैट के जरिए अभिषेक ने लड़की को ब्लैक मेल किया तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। अब हिमांशु और अभिषेक अरेस्ट है। अभिषेक इस बात से आहत था कि लड़की की शादी कही और तय हो गई है। जिसके चलते वह लड़की से बदला लेना चाहता था।