उत्तर प्रदेश के आगरा में एक तरफ़ा इश्क में नाकामी मिलने पर कथित प्रेमी हिमांशु ने इंस्टाग्राम चैट पर अपने दोस्त अभिषेक को एक कॉन्ट्रेक्ट दिया। जिसमे उसने लड़की को तेज़ाब से नहलाने क़ी डील क़ी। इस चैट के जरिए अभिषेक ने लड़की को ब्लैक मेल किया तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। अब हिमांशु और अभिषेक अरेस्ट है। अभिषेक इस बात से आहत था कि लड़की की शादी कही और तय हो गई है। जिसके चलते वह लड़की से बदला लेना चाहता था।
Social Plugin