हरदोई: ग्रामवार शिकायतों की सूची से तय की जाएगी लापरवाह अधिकारियों की जवाबदेही


हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार आईजीआरएस के माध्यम से ग्राम पंचायत वार शिकायतों की सूची बनाई जा रही है जिससे शिकायतों के निस्तारण में तेजी आएगी।

 जिलाधिकारी का कहना है कि इस सूची के बन जाने पर एक ओर जन शिकायतों के निस्तारण में तेजी आएगी वही दूसरी ओर शिकायत निस्तारण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही निर्धारित की जा सकेगी। ऐसे गावों को चिन्हित किया जा रहा है जहाँ पिछले 6 माह में भूमि सम्बन्धी विवादों की संख्या अधिक रही है। भूमि विवादों के निस्तारण में लापरवाह अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने पूर्व में कई अवसरों पर शिकायतों का समय से निस्तारण न होने व निस्तारण की गुणवत्ता ठीक न होने को लेकर नाराजगी जताते रहे हैं।