हरदोई: पेंशन किस्त का भुगतान ‘‘आधार बेस्ट पेमेन्ट‘‘ प्रणाली के तहत खाते में किया जायेगा


हरदोई: जिला दिव्यांगजन शक्तीकरण अधिकारी ने जनपद के समस्त दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन लाभार्थियों को सूचित किया है कि शासन के निर्देशानुसार आगामी पेंशन किस्त का भुगतान ‘‘आधार बेस्ट पेमेन्ट‘‘ प्रणाली के तहत खाते में किया जायेगा।

उन्होने सभी दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन लाभार्थियों से कहा है कि वह अपने बैंक से सम्पर्क कर अपनी पेंशन सम्बन्धी खते को आधार से ‘‘छच्ब्प् डवकम‘‘ में शीघ्र लिंक कराये अन्यथा उनकी आगामी पेंशन धनराशि खाते में अन्तरित होने में समस्या उत्पन्न हो सकती है।