➡️रिपोर्ट ➖ एस.बी.सिंह सेंगऱ
हरदोई: सरपट दौड़ रहे इस तकनीकी युग में हरदोई में पुलिस महकमे के एक चौकी इंचार्ज ने 'तकनीक' से काम लेते हुए पीड़ित से ऑनलाइन रिश्वत लेकर अपनी 'बेस्ट पुलिसिंग' का उम्दा उदाहरण प्रस्तुत किया है। चौकी इंचार्ज को नजराना 'पे' करने के बाद भी जब पीड़ित की समस्या नहीं सुलझी और उसे जान-माल की धमकी मिली तो उसने जिले में पुलिस के मुखिया और अपनी तेजतर्रार कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले नीरज कुमार जादौन के पास गुहार लगाई। एसपी के सामने जब चौकी इंचार्ज की 'कर्मठता' का असली चेहरा उजागर हुआ तो उन्होंने कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया।
हरदोई में इस हाइटेक तरीके से ली गई रिश्वत का मामला थाना कासिमपुर के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी गौसगंज से जुड़ा हुआ है। यहां पर नियुक्त चौकी इंचार्ज अभय कुमार सिंह को गौसगंज निवासी जगदंबा मिश्र ने 12 जुलाई को एक शिकायती-पत्र देते हुए कहली निवासी अरूण गुप्ता द्वारा उसके साथ मार-पीट व गाली-गलौज के मामले पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई थी। चौकी प्रभारी अभय सिंह ने कार्रवाई के लिए पीड़ित से कुछ 'खर्चा-पानी' देने पर ही कार्यवाई करने की बात कही। इधर पीड़ित को जब आरोपियों की ओर से धमकियां मिलीं तो उसने संबंधित क्षेत्राधिकारी को भी पत्र देकर कार्यवाई का अनुरोध किया। इतना सब होने के बाद भी आखिरकार चौकी इंचार्ज बाज नहीं आया और पीड़ित को फोन कर अपने नंबर पर ऑनलाइन पैसे भेजने की बात कही। संबंधित वीडियो में में चौकी इंचार्ज को पीड़ित से "जो भी हो डाल दो, इसी नंबर पर डालना..." कहने सुना जा सकता है। 'मरता क्या ना करता' की दशा में आखिरकार पीड़ित ने चौकी इंचार्ज के बैंकिंग नंबर पर 1500/- रूपए फोन-पे के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो व पेमेंट का स्क्रीनशॉट आदि 'द इनसाइडर पॉइंट' को उपलब्ध कराते हुए अपेक्षित सहयोग की मांग की।
चौकी प्रभारी को चढ़ावा देने के बावजूद भी जब परिणाम वही 'ढाक के तीन पात' ही रहा तब पीड़ित एसपी की चौखट पर पहुंच गया। एसपी को जब अपने चौकी इंचार्ज की करतूत का पता चला तो उन्होंने सीओ संडीला से इसकी जांच कराते हुए रिपोर्ट के आधार पर मामला सत्य पाए जाने पर 23 जुलाई को चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं इस प्रकरण के संदर्भ में क्षेत्राधिकारी(अपराध) को 7 दिनों के अंदर जांच पूरी कर आख्या प्रेषित करने के भी निर्देश दिए हैं। इधर कई स्थानीय लोगों ने भी इस चौकी इंचार्ज के द्वारा कई मामलों में पैसे लेकर उसे रफा-दफा करने के मामले बताएं हैं। फिलहाल अपनी बेस्ट पुलिसिंग के लिए चर्चित एसपी नीरज कुमार जादौन के द्वारा जिले में रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों के विरुद्ध लगातार जारी 'बैटिंग' से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।"जो भी है डाल दो..." कहकर चौकी इंचार्ज ने पीड़ित से ऑनलाइन ले ली रिश्वत, एसपी तक पहुंची बात तो गए सस्पेंड #हरदोई pic.twitter.com/xd4Uz9Yj2J
— द इनसाइडर पॉइंट - पत्रिका 📰 (@theinsiderpoint) July 24, 2024
Social Plugin