खबर है उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई से जहां पर आए दिन योगी सरकार फरियादियों के मामलों को तत्काल प्रभाव से निस्तारण या फिर विधिक कार्यवाही करने के लगातार निर्देशित करती है, फिर भी पीड़िता दरबारों के चक्कर काटने को मजबूर है। मामला है कोतवाली अतरौली के रेहरियामऊ निवासिनी पीड़िता शांति पासी पत्नी दिनेश पासी ने स्थानीय कोतवाली, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि विपक्षी चिरंजीव खेड़ा निवासिनी तारा पुत्री बृजलाल, बृजलाल, बलराम व रामासरे पुत्रगण नन्हा पासी आदि ने बीते 22 जुलाई को मेरे पुराने घर पर रखी टीन के 12 पटरे चोरी कर लिए। जब मुझे इस बात का पता चला तो उनसे अपने टीन के पटरो को वापस करने के लिए जब कहा तो गाली- गलौज करते हुए आमादा फौजदारी होते हुए जान से मार देने की धमकी दी तो घबराई पीड़िता ने इस बाबत शिकायती पत्र स्थानीय कोतवाली पर दिया परंतु 3 दिन बीत जाने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई। तब जाकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक हरदोई एवं उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को शिकायती पत्र भेज कर उक्त विपक्षीगणों के खिलाफ विधिक कार्यवाही एवं दर्ज किए जाने रिपोर्ट की मांग की है। इस संबंध में स्थानीय पुलिस से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है। शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है और जो उचित कार्यवाही होगी वह की जाएगी।
अब देखना होगा कि क्या पीड़िता चक्कर पर चक्कर काटती ही रहेगी या फिर उसे न्याय भी मिलेगा। उक्त मामले के बारे में जब ग्रामीणों से जानकारी ली गई तो ग्रामीणों ने पीड़िता के पति को जेल में होने की बात बताई और वास्तव में विपक्षीगणों द्वारा पीड़िता को आए दिन परेशान किया जाता है। इससे पूर्व भी उक्त विपक्षी गणों द्वारा पीड़िता के खेत में खड़े गेहूं जबरन काट लिए थे। क्योंकि पीड़िता का पति घर पर न होने के कारण ऐसा लगातार उसके साथ होता रहता है। विपक्षीगण काफी दबंग प्रवृत्ति के लोग बताए जाते हैं।
Social Plugin