स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए एनएचएम संविदा कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। जिनका विभाग द्वारा शोषण किया जाता है। समान कार्य के आधार पर समान वेतन दिया जाए, स्थानांतरण नीति बनाई जाए। संविदा कर्मचारियों हेतु ईपीएफ डी.ए. का निर्धारण किया जाए व सीएचओ का पीबीआई उनके मानदेय के साथ जोड़ा जाए। सेवा समाप्त नर्स मेंटर का रिक्त पीएचएन कंप्यूटर के पद पर समायोजन किया जाए। कर्मियों ने बताया विभिन्न मांगों को लेकर यह प्रदर्शन जारी रहेगा।
#हरदोई के #कछौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संविदाकर्मियों का धरना प्रदर्शन https://t.co/K8iIiYvRFd pic.twitter.com/rdzCVgd8Y5
— द इनसाइडर पॉइंट - पत्रिका 📰 (@theinsiderpoint) July 26, 2024
Social Plugin