बरेली फरीदपुर के ग्राम पढेडा से पंचेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहलऊ के लिए सिसैया मगनपुर से अनेकों ग्रामीणों के साथ भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए भोलेनाथ की जय जय कार लगाते हुए एवं नाचते कूदते हुए भुता मोड पर अचानक अनियंत्रित ट्रैक्टर के ब्रेक लगाने की स्थिति में गाड़ी पर सवार आदित्य शंख्धार पुत्र छवि नाथ शंख्धार उम्र लगभग 10 वर्ष अपनी मां बहन एवं बड़े भाई के साथ खुशी-खुशी जल भरने एवं भगवान भोलेनाथ के जल चढ़ाने के लिए गया था परंतु भगवान को कुछ और ही मंजूर था मां के नजरों के सामने ही उनके बेटे के ऊपर ट्रॉली का पहिया आ जाने से आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है जल चढा़ने जा रहे श्रद्धालुओं में से एक बच्चे की मौत की सूचना सुनते ही मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय एवं प्रभारी निरीक्षक रामसेवक ने घटना का जायजा लिया और पंचनामा भाग शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजिए। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Social Plugin