सांप के काटने से भैंस की मौत घर में मचा कोहराम

बरेली फरीदपुर के ग्राम आगरे भरतपुर में सुबह-सुबह जहरीले सांप ने भैंस को डस लिया भैंस की तड़प तड़प कर मौत हो गई। भैंस की सानी पानी करने आए नोनीराम देखा कि एक काले रंग के सांप ने उनकी भैंस को डस लिया है और सब घर में प्रवेश कर रहा था उसी वक्त ग्रामीणों की मदद से नोनी राम ने काले नाग को पड़कर जंगल में छोड़ दिया एवं भैंस को गड्ढा कर उसमें दफना दिया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।