उत्तरकाशी - नगर निकाय स्थानीय निकाय चुनाव में सामान्य निर्वाचन को लेकर जिले में सभी निकायों की मतगणना सुव्यवस्थित और शंतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक मोहन सिंह बर्निया एवं दिनेश प्रताप सिंह की निगरानी में जिले के नगर निकायों की मतगणना आज प्रातः 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ हुई। सूचना के अनुसार नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट में अध्यक्ष पद पर भूपेन्द्र सिंह चौहान (निर्दलीय), नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ में अध्यक्ष पद पर मनोज कोहली (निर्दलीय), नगर पालिका परिषद बड़कोट में अध्यक्ष पद पर विनोद डोभाल (निर्दलीय) तथा नगर पालिका परिषद पुरोला के अध्यक्ष पद पर बिहारी लाल शाह (कांग्रेस) और नगर पंचायत नौगांव में अध्यक्ष पद पर विजय कुमार (भारतीय जनता पार्टी) विजयी रहे हैं।
बड़कोट में अध्यक्ष पद पर विनोद डोभाल (कुतरु) 1924 बोट से विजय हुए। वही बड़कोट में वार्ड सदस्य के लिए वार्ड नं0 1 रोहित रावत, वार्ड नं0 2 राजकुमारी, वार्ड नं0 3 संजीव राणा, वार्ड नं0 4 प्रीति चौहान, वार्ड नं0 5 अमिता पंवार , वार्ड नं0 6 पवेन्द्र राणा , वार्ड नं0 7 सचिन राणा विजय रहे।
नौगांव सभासद पद पर वार्ड 01 कृष्ण मोहन चन्द, वार्ड 02 ललित मोहन परमार, वार्ड 3 निर्दलीय सुनीता देवी, वार्ड 4 से भाजपा रोहित रावत, वार्ड 05 निर्विरोध, वार्ड 06 लता नौटियाल, विजय रही है।
समाचार एक्सप्रेस
संजय हराण
Social Plugin