हलियापुर के कूरेभार मोड़ पर उदाहरण बना इंसानियत का संगम तीर्थ यात्रियों की सेवा के लिए आगे आये समाज सेवी।

हलियापुर के कूरेभार मोड़ पर उदाहरण बना इंसानियत का संगम तीर्थ यात्रियों की सेवा के लिए आगे आये समाज सेवी।

सुल्तानपुर

तीर्थ यात्रियों की सेवा के लिए आगे आई जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह उनके पति ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह व डोभियारा प्रधान प्रतिनिधि/भाजपा नेता निर्मल सिंह।तीन दिनों से रात-दिन लगातार चल रहा है अलग-अलग दो स्थानों पर भंडारा।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के जगदीशपुर-अयोध्या मार्ग के कूरेभार मोड़ पर प्रयागराज से लौट रहे तीर्थ यात्रियों के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह,ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह व भाजपा नेता/डोभियारा प्रधान प्रतिनिधि निर्मल सिंह की तरफ से भोजन प्रसाद की व्यवस्था अलग-अलग दो स्थानों पर की गई है।सोमवार से लगातार रात-दिन दोनो स्थानों पर नि:शुल्क भोजन,पानी,चाय,बिस्कुट व रहने की व्यवस्था की गई है। स्थानीय कार्यकताओं की मदद से विभिन्न प्रदेशों के तीर्थ यात्रियों सहित आसपास के जनपदों के हजारों तीर्थयात्रियों को भोजन कराया जा रहा है। गोरखपुर,बस्ती बलिया के अलावा बिहार,पश्चिम बंगाल,गुजरात के तीर्थयात्रियों ने प्रसाद लिया। श्रद्धालुओं ने आयोजकों के प्रति आभार जताया। भाजपा नेता व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने बताया कि तीर्थ यात्रियों की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए भोजन प्रसाद की व्यवस्था किया गया है। भाजपा नेता निर्मल सिंह ने कहा कि यह मौका बार-बार नहीं मिलेगा। विभिन्न प्रदेशों सहित आसपास के जनपदों से तीर्थ यात्रियों को सेवा का सुअवसर मिला है।इस मौके पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिओम नारायण चंद्र, मुख्य अभियंता हेमलता दोहरे,आशु सिंह,दीपक सिंह,रामकुमार दुबे,श्याम प्रीत,जितेंद्र सिंह,ठेकेदार वेद प्रकाश,मनोज राय,ठेकेदार तौसीफ खान,पिंटू पांडे, बबलू सिंह,ठेकेदार अभिमन्यु मिश्रा,जेई कृष्ण मोहन गुप्ता,सेक्रेटरी घन श्याम यादव, एडीओ आईएसबी शिवकुमार, बेद प्रकाश यादव, जेई शमसुल रहमान,जेई दिनेश,राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।वही,हलियापुर बार्डर पर तीर्थयात्रियों के आवागमन के दृष्टिगत यातायात हेतु रूट डायवर्जन,कानून व्यवस्था के लिए हलियापुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह व बल्दीराय थानाध्यक्ष धीरज कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद हैं।

रिपोर्ट रंजीत सिंह