देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे। अपने उद्घाटन भाषण में मोदी ने एक किस्सा भी सुनाया। मोदी ने कहा कि कुछ समय पहले दिल्ली में अपने आवास पर उन्हें ओलंपिक टीम से मिलने का मौका मिला। इस दौरान उन्हें PM का नया अर्थ पता चला।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केदारनाथ जी, वृक्ष बदरीनाथ जी और मां गंगा के शुभाशीष के साथ आज नेशनल गेम का शुभारंभ हो रहा है। यह वर्ष उत्तराखंड के निर्माण का 25वां साल है। इस युवा राज्य में देश के कोने-कोने से आए हजारों युवा अपना सामर्थ्य दिखाने वाले हैं। एक भारत श्रेष्ठ भारत की बड़ी सुंदर तस्वीर यहां दिख रही है। नेशनल गेम में इस बार भी कई देशी खेलों को शामिल किया गया है। इस बार का नेशनल गेम एक प्रकार से ग्रीन गेम भी है। इसमें इको फ्रेंडली चीजों का काफी इस्तेमाल हो रहा है। इस खेल के दौरान मिलने वाले सभी मेडल और ट्रॉफियां भी ई-वेस्ट से बनाई गई है। मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम पर यहां एक पौधा भी लगाया जाएगा। यह बहुत ही अच्छी पहल है।
पीएम मोदी ने कहा कि सोना तपकर खरा होता है। हम खिलाड़ियों के भी ज्यादा से ज्यादा मौके बना रहे हैं, ताकि वे अपने सामर्थ्य को और अधिक निखार सकें। आज साल भर में कई तरह के टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं। खेलो इंडिया अभियान में नए टूर्नामेंट जोड़े गए हैं। खेलो इंडिया की वजह से यंग प्लेयर्स को आगे बढ़ने का मौका मिला है। अभी कुछ दिन पहले लद्दाख में खेलो इंडिया गेम्स का पांचवा एडीशन शुरू हो चुका है।
मोदी ने कहा कि आज भाजपा के सांसद अपने क्षेत्रों में नए प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए सांसद खेलकूद प्रतियोगिता करा रहे हैं। मैं भी काशी का सांसद हूं। वहां हर साल ढाई लाख युवाओं को खेलने और खिलने का मौका मिल रहा है। इस प्रकार देश में खेलों का एक सुंदर गुलदस्ता तैयार हुआ है, जिसमें हर जिले में फूल खिल रहे हैं। मोदी ने कहा कि आज स्पोर्ट्स को भारत के सर्वांगिन विकास का माध्यम मान रहे हैं। जब देश खेल में आगे बढ़ता है तो उसका साख भी बढ़ता है।
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ समय पहले दिल्ली में अपने आवास पर उन्हें ओलंपिक टीम से मिलने का मौका मिला। बातचीत के दौरान एक खिलाड़ी ने PM की नई परिभाषा बताई। उन्होंने कहा कि देश के खिलाड़ी मुझे पीएम मतलब प्राइम मिनिस्टर नहीं, बल्कि पीएम मतलब परम मित्र मानता है। मोदी ने कहा कि यही विश्वास उन्हें ऊर्जा देता है। मुझे अपने खिलाड़ियों की ताकत और सामर्थ्य पर पूरा भरोसा है। बीते 10 साल में हमने स्पोर्ट्स के बजट को तीन गुना किया है।
समाचार एक्सप्रेस
संजय हराण
Social Plugin