चमोली जोशीमठ- वनों को अग्नि से सुरक्षित रखने के लिए नुक्कड़ नाटिका के साथ-साथ सपथ समारोह का आयोजन।

चमोली जोशीमठ- वनों को अग्नि से सुरक्षित रखने के लिए नुक्कड़ नाटिका के साथ-साथ सपथ समारोह का आयोजन।

वन देवी महोत्सव 30 जनवरी 2025 से सलुड गांव से शुभारम्भ  वन विभाग के प्रांगण बेडू बगड मैं 7 फरवरी 2025 को हवन यज्ञ के साथ समापन्न हुवा जिसके मुख्य अतिथि ADM चमोली डी ए फो  अलकनंदा बद्रीनाथ प्रियंका सुनडली सर्वेश दुबे जी देहरादून ओर कई स्थानों के वन बिट अधिकारी रेंजर वन दरोगा ओर कई समिति जिसमें पैनखंडा पर्वतीय जनजाति उत्थान समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र पंवार जी ओर उनकी सम्पूर्ण टीम शामिल थी। और वन को बचाने के लिए प्रियंका सुनडली जी के द्वारा वन को अग्नि से सुरक्षित रखने के लिए नुक्कड़ नाटिका के साथ साथ शपथ समारोह का आयोजन हुआ।  जिसमें सभी उपस्थित जनमानस ने प्रतिज्ञा ली ओर हर वर्ष मनाने का संकल्प लिया। और पैनखंडा समिति ने जल जंगल जमीन को बचाने पर्यावरण को संरक्षित करने का लोगों से अपील की । 

रिपोर्ट राजेंद्र कुमार