बड़कोट नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल व सभाषदों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ।

बड़कोट नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल व सभाषदों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ। 

नगर पालिका बड़कोट में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने विनोद डोभाल को शपथ दिलाने के बाद वार्ड सभासद रोहित रावत, राजकुमारी, संजीव राणा, प्रीति चौहान, अमिता पंवार, पवेन्द्र राणा व सचिन राणा को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शुक्रवार को जीआईसी बड़कोट प्रांगण में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। शपथ लेने से पूर्व नव निर्वाचित अध्यक्ष ने अपनी संस्कृति और परंपरा के अनुरूप अपनी माता सुशीला डोभाल और पिताजी नत्थी डोभाल के चरण स्पर्श किए तथा माता-पिता का आशीर्वाद लिया।

शपथ लेने के बाद नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद डोभाल ने कहा कि नगर क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का वह प्राथमिकता के साथ समाधान करेंगे। कहा कि नगर के विकास के लिए जो नगरवासियों का सपना है उसे वह सभी के सहयोग से पूरा करने का प्रयास करूंगा। चुनाव में जो बातें मेरे द्वारा किये गए हैं उन्हें जल्दी ही धरातल पर उतारने का प्रयास करूंगा तथा पहली बोर्ड बैठक में नगर के मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा, जिसमे रवाईं की झलक देखने को मिलेगी।

इस मौके पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, पूर्व विधायक मालचंद, शिव प्रसाद चमोली, तहसीलदार रेनू सैनी, निवर्तमान अध्यक्ष अनुपमा रावत, जशोदा राणा, योगिता डोभाल, अजबीन पंवार, विशालमणी रतूडी, कपिलदेव रावत, आनंद राणा, रविन्द्र रावत, ईओ जयनंद सेमवाल, देवेंद्र रावत, जनक सिंह राणा, किशन सिह राणा, सिद्धि भट्ट, मुकेश राणा, संजय खत्री, अरविंद सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट संजय हराण 
समाचार एक्सप्रेस