अनु0जाति/जनजाति/ पिछड़ी जाति महासभा की आवश्यक बैठक महासभा के प्रान्तीय अध्यक्ष मा0 दिलीप चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

अनु0जाति/जनजाति/ पिछड़ी जाति महासभा की आवश्यक बैठक महासभा के प्रान्तीय अध्यक्ष मा0 दिलीप चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । 



रिपोर्ट:- मदन कोषवाल,ब्यूरो चीफ,


उत्तराखंड 

 अनु0जाति/जनजाति/ पिछड़ी जाति महासभा की आवश्यक बैठक महासभा के प्रान्तीय अध्यक्ष मा0 दिलीप चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में श्री त्रिवेन्द्रम सिंह रावत मा0 सांसद(लोक सभा) द्दारा अनुसूचित जाति के सचिव श्री बी.के. सन्त को अपमान जनक शब्द कहकर अपमानित किया गया । उनके द्दारा कहा गया कि *शेर कुत्तों का शिकार* नहीं करता


जिसका विडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया । *कुत्ता* शब्द से अनुसूचित जाति समाज में भारी उबाल आया है, और ठेस पहूँची है ।जिससे भारी रोष ब्यापत है । मा0सांसद जी के इस कथन पर वैचारिक महासभा द्दारा महामहिम राष्ट्रपति,मा0प्रधान मंत्री भारत सरकार,मा0राज्यपाल व मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया है । साथ ही मांग की गई कि मा0 सांसद को अपने इस वक्तव्य पर सार्वजनिक माफी मांगने चाहिए। बैठक में प्रान्तीय अध्यक्ष दिलीप चन्द्र आर्य,प्रान्तीय महासचिव संजय सैमुअल,देहरादून जनपद के अध्यक्ष मा0 एम.लाल,महासचिव मा0 राजेन्द्र सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मा0विक्रम सिंह,जनपद समन्वयक अनीता शाह, संगठन सचिव रेनूकान्ता,कार्यकारणी सदस्य मा0रघुनाथ आर्य,मा0कल्याण सिंह,मीडिया प्रभारी मा0 दिग्विजय सिंह,मा0 सनतन सिंह आदि कई सदस्य उपस्थित रहे ।