राज्य सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आज जनपद के विकासखंड चिन्यालीसौड़ में लगाया गया बहुउद्देशीय शिविर।

राज्य सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आज जनपद के विकासखंड चिन्यालीसौड़ में लगाया गया बहुउद्देशीय शिविर।


उत्तरकाशी 

रिपोर्ट बालक राम नौटियाल

राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष की थीम पर आज विकासखंड चिन्यालीसौड़ में बहुद्देशीय शिविर और चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को योजना राशि के चेक ओर आवश्यक सामग्री वितरित की गई तथा स्टाल लगाकर विभिन्न सेवाएं उपलब्ध कराई गई और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई । 
 विकासखंड चिन्यालीसौड़ परिसर में आयोजित कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री राम सुंदर नौटियाल ने राज्य सरकार ने 3 साल की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और पारित कानून को ऐतिहासिक बताया और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा पारित सख्त भू–कानून की जानकारी दी। और कहा कि सरकार द्वारा पारित नकल विरोधी कानून से राज्य में आज प्रतिभाशाली युवाओं को उनका हक मिल रहा है।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक केदार सिंह रावत द्वारा राज्य सरकार के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जन कल्याण के लिये कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं। आज सरकार द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं पर प्राथमिकता से जोर दिया जा रहा है।
 इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नागेन्द्र चौहान ने राज्य सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियां गिनाई और आम जनमानस से लाभ उठाने की अपील की।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा अनेक कार्यक्रम तथा सूचना विभाग के सांस्कृतिक दल द्वारा भी आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रशासक दीपक बिजल्वाण,उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय सिंह , खंड विकास अधिकारी दलवीर असवाल, तहसीलदार धनीराम डंगवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चंद रमोला,रजनी कोटियाल, विजेंद्र रावत,जीत लाल सहित अनेक ग्राम पंचायत प्रशासक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।