रिपोर्ट नीरज सिंह
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक मां ने ऐसा काम किया, जिससे सभी हैरान हैं। उमरीकला गांव में एक चीते ने नौ साल के बच्चे पर हमला कर दिया। लेकिन बच्चे की मां ने डरने की बजाय अपनी जान जोखिम में डालकर अपने बेटे को उस जानवर के जबड़े से बचा लिया।
श्योपुर में विजयपुर के पास उमरीकला गांव में घर पर खेल रहे एक बच्चे पर चीता ने हमला कर दिया।नौ साल का अविनाश उर्फ निर्मल धाकड़ शाम 6:30 बजे अपने घर की बाउंड्री के पास खेल रहा था और उसकी मां मवेशियों को चारा डाल रही थी। इस दौरान चीता आया और उसने बच्चे पर हमला कर दिया।
बता दें कि चीते ने बच्चे की गर्दन और चेहरे को अपने जबड़े में दबा लिया। तभी बच्चा चिल्लाया तो मां की नजर बच्चे पर पड़ी। मां दौड़ती हुई गई और चीते के जबड़े में हाथ डाल दिया। एक तरफ चीता बच्चों को खींचने में लगा था तो दूसरी ओर मां अपने बच्चे को किसी भी कीमत पर बचाने की कोशिश में जुटी थी। आखिरकार जान पर खेलकर मां अपने बच्चों को बचा ली। लेकिन चीत गुर्राता हुआ बच्चे का शिकार करना चाहता था। (रिपोर्ट नीरज सिंह)। उत्तराखंड। हरिद्वार
Social Plugin