रिपोर्ट-: मदन कोषवाल,ब्यूरो चीफ ।
देहरादून
मा0 मुख्यमंत्री, श्री पुष्कर सिंह धीमी ने सोमवार को कोरोनेशन अस्पताल पहूँच कर फूडप्वाईजिंग से बिमार लोगों का हाल-चाल जाना । देहरादून जनपद में फूडप्वाईजिंग के कारण लगभग 110लोग बिमार हो गये । प्राप्त सूचना के अनुसार सहारनपुर(यू0पी0) से सप्लाई कुट्टु के आटे में मिलावट के कारण लोग बिमार पढ़ गये । सूचना पाते ही मा0 मुख्यमंत्री जी, अस्पताल पहूँचे और भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना और मौके पर ही निर्देश दिये कि मरीजों के लिए बैड, दवाईयां तथा ईलाज में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए । इस दौरान कोरोनेशन अस्पताल में फूडप्वाईजिंग के लगभग 66 और दून मेडिकल कालेज में 44 मरीज भर्ती हो गये थे । मा0मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जिन अस्पतालों में मरीज आ रहे हैं ,उनके ईलाज के पुखता इन्तजाम किया जाय ।
सहारनपुर (यू.पी.) से जिस दुकान से कुट्टु का आटा सप्लाई हुआ था, उस दुकान को सीज कर दिया गया है ,जिन दुकानों को उस दुकान से आटा सप्लाई किया गया था, उनको तथा जिला प्रशासन सहारनपुर को भी सूचित कर दिया गया है । मा0 मुख्यमंत्री जी ने मौके पर ही स्वास्थ्य सचिव को जाँच के निर्देश दिये कि मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाय । इसकी पुर्नराबृत्ति दुबारा न हो ।किसी भी दशा में मरीजों को कोई परेशानी न होने पाए। स्वास्थ्य विभाग,खाद्य सुरक्षा विभाग और अन्य सम्बन्धित विभाग मिलकर घटना की जांच करेंगे । लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाय ।
निरीक्षण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ आयुक्त गढ़- वाल मंडल श्री विनय शंकर पाण्डेय जिलाधिकारी देहरादून श्री सबिन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह तथा स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद थे ।
Social Plugin