भेड़ाघाट
नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2025
की तैयारी के संबंध में नागरिकों में कचरा पृथक्करण हेतु जागरूकता लाने के लिये आप दिनांक 13/02/2024 को निकाय के अध्यक्ष श्री चतुर सिंह लोधी उपाध्यक्ष श्री जगदीष दाहिया पूर्व उपाध्यक्ष किषोर दुबें पार्षद संध्या सिंह, अनिकेत ठाकुर, जन प्रतिनिधि आषीष जैन, सी.एम.ओ. विक्रम सिंह झारिया नोडल अधिकारी सुनील बैरागी, डालचंद सेन, शुभम ठाकुर, पवन, विजय तिवारी, दीपक ठाकुर, विकाष, मिलन, दिलीप, संतोष एवं निकाय के अधिकारी कर्मचारीयों द्वारा वार्ड क्र. 01, 02, 03 में घर घर संपर्क कर के गीले एवं सूखे कचरे हेतु डस्टबिन वितरण की गई एवं नागरिकों से गीला एवं सूखा कचरा पृथक-पृथक करके देने हेतु समझाया गया एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में भेड़ाघाट को न.01 बनाने में सहयोग की अपील की गई ।
Social Plugin