KMOU की एक यात्री बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आते समय वीरभट्टी के पास ब्रेक फेल होने से पलट गई। हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं, लेकिन चालक शंकरनाथ की सूझबूझ से बस गहरी खाई में गिरने से बच गई।
कुमाऊं मोटर ऑनर्स लिमिटेड (KMOU) की एक यात्री बस (UK 04PA 2641) पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आते समय वीरभट्टी के पास ब्रेक फेल होने से पलट गई। हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं, लेकिन चालक शंकरनाथ की सूझबूझ से बस गहरी खाई में गिरने से बच गई। बस वीरभट्टी पुल से पहले ब्रेक फेल होने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। चालक ने बस को नियंत्रित करने के लिए जियो नेटवर्क के पोल से टकराकर रोकने की कोशिश की, जिसके बाद वह सड़क पर ही पलट गई। बस में चालक और परिचालक सहित करीब 30 यात्री सवार थे, जिनमें से कुछ को मामूली चोटें आईं। घायलों को केएमवीएन की दूसरी बस से हल्द्वानी रेफर किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही ज्योलीकोट चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और यातायात व्यवस्था बहाल करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
Social Plugin