रुड़की।
नगर के पत्रकारों तथा मेयर के बीच चला आ रहा प्रतिरोध आज मेयर अनीता अग्रवाल द्वारा सुलह-सफाई के बाद खेद प्रकट करने के उपरांत समाप्त हो गया। गंग नहर किनारे स्थित प्रेस क्लब भवन पर पहुंची मेयर अनीता अग्रवाल ने खेत व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक में जो घटना घटित हुई थी,वह दुर्भाग्यपूर्ण थी,इसका उन्हें खेद है।भविष्य में उनका प्रयास रहेगा कि पत्रकारों तथा नगर निगम के बोर्ड के बीच बेहतर तालमेल बना रहे,ताकि नगर के विकास को गति मिल सके।समस्त पत्रकारों ने इस अवसर पर होली के अवसर पर शुभकामना देते हुए गतिरोध को समाप्त करने का ऐलान किया तथा दोनों प्रेस क्लब के संगठनों ने यह निर्णय लिया कि अब मेयर पति व मेयर अनीता अग्रवाल से कोई मनमुटाव नहीं रहा,लेकिन जब तक नगर विधायक प्रदीप बत्रा पत्रकारों से अपने दुर्व्यवहार को लेकर माफी नहीं मांगते,तब तक उनका विरोध पत्रकारों द्वारा जारी रहेगा,यही नहीं मुख्यमंत्री व गवर्नर स्तर पर भी उनकी शिकायत जारी रहेगी।
मेयर पति व वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल ने कहा की आपस में मिलजुल कर ही सभी समस्याओं का समाधान हमें करना है और भविष्य में उनका प्रयास रहेगा कि समस्त पार्षदों,मेयर तथा पत्रकारों के बीच बेहतर तालमेल बना रहे और नगर के लिए अधिक से अधिक लाभकारी योजनाओं को लागू किया जा सके।उन्होंने कहा कि रुड़की के पत्रकार हमेशा नगर निगम के समस्त कार्यक्रमों व योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने में अपना योगदान देते रहे हैं जो भविष्य में भी उनके द्वारा जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और समाज को दिशा देने में एक अहम भूमिका निभाते हैं।कहा कि तीन मार्च की बोर्ड बैठक में जो घटना घटी वह दुर्भाग्यपूर्ण थी,जिस पर उन्हें भी खेद है।
इस अवसर पर दोनों प्रेस क्लबों के अध्यक्ष बबलू सैनी व बिल्लू रोड,वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुंडीर,संदीप तोमर,एनए पुंडीर,बिजेंदर सिंह,सुभाष सक्सेना,महेश मिश्रा एडवोकेट,योगराज पाल,टीना शर्मा,अली खान,ब्रह्मानंद चौधरी,अश्वनी उपाध्याय,बालेंद्र कश्यप,रियाज कुरैशी,मनोज जुयाल,नितिन कुमार,विनीत त्यागी,असजद भारती,संदीप पोहीवाल,पुनीत रोहिला,मनीष ग्रोवर,आदिल राणा,आफताब खान,जावेद अंसारी,सनत शर्मा,केपी सिंह,कुक्कू पंडित,डॉ०अरशद हुसैन,इमरान देशभक्त,तोसेंद्र पाल सिंह,सुनील पटेल,अनवर राणा, कृष्ण गोपाल,दीपक मिश्रा,मुनव्वर कुरैशी,दिलशाद खान, राजकुमार चौधरी,अनिल सैनी,मनोज अग्रवाल,राजकुमार,हरिओम गिरी,मोहम्मद इसरार,नरेश प्रिंस,दीपक अरोड़ा, मुकेश रावत,शशांक गोयल,मोहम्मद आलम,मिक्की जैदी,सुशील झा,नसीम मलिक,सुरेंद्र वर्मा,सोनिया सैनी,दीक्षा गुप्ता,सीमा कश्यप,पूजा रानी,कासिफ सुल्तान,नी,सोमवीर सैनी तथा ज्योति बिष्ट आदि बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
Social Plugin