हरिद्वार
रिपोर्ट नीरज सिंह
शाहिद दिवस पर जगजीतपुर रामलीला भवन मे राही नेत्र धाम श्री ॐ फाउंडेशन की और से नी: शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया शिविर के माध्यम से करीब 250 मरीजों की आँखों की जाँच की गई इस दौरान कई मरीजों मे जाँच के दौरान मोतिया बिंद की समस्या पायी गई जिसके लिए उन्हे समय से उचित इलाज कराने की सलाह दी गई छोटे बच्चों मे आँखों एलर्जी की समस्या देखने को मिली कैंप मे पहुचे डॉक्टरों ने बताया की कैंप के दौरान सभी को जागरूक भी किया गया उन्हे बताया गया की आँखों की समय समय पर जाँच करानी क्यू जरूरी है शुगर के मरीजों की आंखे सबसे पहले प्रभावित होती है कई बार लापरवाही बरतने पर मरीज की आँखों की रोशनी तक चली जाती है इस दौरान अत्याधुनिक मशीनो से जाँच कर उचित सलाह दी गई कैंप मे विशेष योगदान।
श्री राममोहन वालिया जी
श्री पुष्पेंद्र भारद्वाज जी
पूर्व प्रधान श्री आशीष चौधरी उर्फ़ पिंटू प्रधान जी
भाई रवि सैनी जी भाई अमन सैनी जी भाई चन्दन सैनी जी भाई आशीष गॉर जी भाई मनोज प्रालिया जी भाई नितीश चौधरी जी भाई शिवम चौधरी जी समाज सेवी भाई कमल राजपूत जी अरुण सैनी जी भाई कार्तिक राजपूत जी भाई कपिल यादव जी चाचा अनुज त्यागी जी भाई अंशुल जाट जी भाई प्रिंस जी भाई हिमांशु राजपूत जी भाई विपिन बिष्ट जी भाई दीपक चौहान जी भाई सोनू जी भाई कमल निर्वाल जी भाई विकास अग्रवाल जी भाई उद्धव भट्ट जी भाई गोपाल राजपूत जी भाई ह्रितिक जी भाई अमित गुरु जी
भाई सुनील सैनी जी मौजूद रहे
Social Plugin