बिजनौर |
आज दिनांक 08 मार्च 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नेहरु स्पोट्र्स स्टेडियम बिजनौर के गेट से नुमाईश से विकास भवन पर होते हुए वापस कलेक्ट्रेट से नेहरु स्पोट्र्स स्टेडियम बिजनौर के गेट तक महिला रैली का आयोजन किया गया इसके उपरान्त 03 किलोमीटर महिला मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ चित्रा चोहान एवं अंशु चोधरी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया जिसमें प्रथम ऐकता पुत्री श्री सतीश कुमार, द्वितीय तनु पुत्री श्री संजय कुमार, तृतीय बबली पुत्री श्री रामचन्द्र सिंह, चतुर्थ निक्की रानी पुत्री श्री दिनेश कुमार रहें। प्रथम स्थान को पुरुस्कार 1,000/- रुपये, द्वितीय स्थान को 800/- रुपये, तृतीय स्थान को 500/- तथा चतुर्थ स्थान को 200/- रुपये नकद दिये गये।
जिला क्रीड़ाधिकारी राजकुमार ने कहां कि महिलाएं देश का सम्मान है खेल के माध्यम से महिला अपना करियर बना सकती है खेल के माध्यम से बहुत महिलाओं ने देश का नाम रोशन किया है अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की महिलाओं को बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार, हिमांशु सहायक जिला खेल कार्यालय बिजनौर, चित्रा चोहान, अंशु चोधरी, नदीम, जितेन्द्र कुमार, विशाल कुमार, सादिक अनीस, शेखर तोमर, उत्तम सिंह, शुभम तोमर, जितेन्द्र कुमार, आदित्य सिंह, मोहित जाटव, सलीम, विशन स्वरुप, पवन कुमार अन्य गण मान्य लोग उपस्थित रहें।
Social Plugin