अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच के पदाधिकारियों का स्वागत (अंतर्राष्ट्रीय सनातनी अखाड़ा विश्व में सनातनियों की रक्षा करेगा - स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्मानंद गिरि )

अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच के पदाधिकारियों का स्वागत (अंतर्राष्ट्रीय सनातनी अखाड़ा विश्व में सनातनियों की रक्षा करेगा - स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्मानंद गिरि )


 बैहर 

रिपोर्ट ब्यूरो चीप 


अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच के नेतृत्व में आयोजित "सनातन धर्म समर्पण समारोह" में भारत से पांच सौ साधु संत और बुद्धिजीवी उपस्थित रहे। बैहर से अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी स्वदेशानन्द ब्रह्मानंद गिरि ( सूरज ब्रम्हे ) महाराज के साथ सैकडों पदाधिकारी नेपाल के पोखरा में अपनी उपस्थिति दिए । बैहर वापसी पर कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्पहारों से स्वागत किया । बैहर पहुंचने पर पत्रकारों के सवालों पर स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्मानंद महाराज ने बताया की नेपाल के पोखरा में दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय सनातन धर्म समर्पण समारोह में भारत देश के अलावा भूटान , इंडोनेशिया, बांग्लादेश, नेपाल, अमेरीका, श्रीलंका, आदि अन्य देशों के भी साधु संत उपस्थित रहे। आपने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत भारत के राष्ट्रगान से किया गया साथ ही भारत माता की जयकारा के हॉल गूंज उठा । सभी साधु संतों ने अपने उद्बबौधन में नेपाल की धरती पर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार किया। स्वामी स्वदेशा ब्रह्मानंद ने बताया कि नेपाल में 14 वे अखाड़ा की स्थापना करते हुवे "अन्तर्राष्ट्रीय सनातनी अखाड़ा" के नाम से नामकरण करते हुवे श्री श्री 1008 श्री स्वामी बालकानन्द गिरि महाराज ( राजस्थान ) को महामण्डलेश्वर बनाने की घोषणा की गई। अब ये अखाड़ा अंतर्राष्ट्रीय सनातनी अखाड़ा के नाम पर पूरे विश्व में संचालित किया जायेगा। जिसमें महामण्डलेश्वर, मण्डलेश्वर , महंत और पुजारी की नियुक्ति की जायेगी। जिनका कार्यकाल पांच वर्ष का होगा जिससे बारी बारी से सभी को महामण्डलेश्वर बनने का अवसर प्राप्त होगा। जिसके लिए पूरे विश्व में ग्यारह साधु संतों की समिति बनाई जायेगी जो महामण्डलेश्वर, मण्डलेश्वर , महंत और पुजारी की नियुक्ति करेगी। यह अखाड़ा पूरे विश्व में सनातनियों की रक्षा करेगा। बैहर से स्वामी स्वदेशा ब्रह्मानंद गिरि के साथ नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय सचिव दिलीप भगत, अन्तर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच के जिलाध्यक्ष मेहतलाल कटरे , मीडिया से श्रम जीवि पत्रकार संघ के अध्यक्ष देवदत्त धानेशवर , जिला महामंत्री श्याम सूर्यवंशी, पत्रकार विशाल महानन्दा , श्रीमती रेखा भगत मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा बैहर ,श्रीमती लक्ष्मी कटरे जिला महामंत्री नरेंद्र मोदी विचार मंच महिला शाखा एवं भारत से पांच सौ पदाधिकारी उपस्थित रहे।