यमुनोत्री धाम के मार्ग खरादी में स्थित इको पार्क को पुनर्जीवित करने को लेकर युवाओं ने स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर उठाया अहम कदम।

यमुनोत्री धाम के मार्ग खरादी में स्थित इको पार्क को पुनर्जीवित करने को लेकर युवाओं ने स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर उठाया अहम कदम। 

उत्तराखंड चार धाम के प्रथम धाम यमुनोत्री के प्रथम पड़ाव बड़कोट से लगभग 10 किलोमीटर दूर खरादी में स्थित इको पार्क नामक झरने की आज स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर पर्यावरण संरक्षण तथा टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया गया 
आपको बता दें की खरादी में स्थित यह पार्क 2013 की आपदा के पश्चात जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था जिससे यहां पर पर्यटन की गति धीमी हो गई थी और यहां के स्थानीय व्यापारियों पर गहरा प्रभाव पड़ने लगा था । यह इको पार्क बड़कोट क्षेत्र के विस्तृत क्षेत्र में एकमात्र इको पार्क है जो कि पर्यटन के लिए प्रसिद्ध था लेकिन कुछ समय से यह पार्क सिर्फ जुवारियों और शराबियों का अड्डा बनकर रह गया था । यह पार्क अपने पुनर्जीवन की गुहार लगा रहा था जब यह आवाज किसी को नहीं सुनाई दी तब इस झरने की पुकार बड़कोट क्षेत्र में एक छोटे से युवा समूह *जस्ट ट्राई रवाई यूथ ग्रुप* ने सुनी और उन्होंने इसको दोबारा पुनर्जीवित करने का फैसला लिया और आज 28 मार्च 2025 को इस यूथ ग्रुप के 12 साथियों में वन विभाग के 14 सदस्यों, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के 4 साथियों के साथ-साथ साथ वहां के 5 स्थानीय व्यापारियों के साथ मिलकर इस पार्क में एक स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। यहां पर कांच की बोतल, प्लास्टिक की थैलियां, चिप्स और कुरकुरे के रैपर आदि एकत्रित किए गए जिसे वन विभाग की गाड़ी में डंपिंग जोन तक पहुंचाया गया।