नई दिल्ली में देश के यशस्वी मा० रक्षामंत्री आदरणीय श्री राजनाथ सिंह जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

नई दिल्ली में देश के यशस्वी मा० रक्षामंत्री आदरणीय श्री राजनाथ सिंह जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। 



साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कल हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से 62,500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर ‘प्रचंड’ खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी देने पर शुभकामनाएँ प्रेषित की।

ऊंचाई वाले इलाकों से उड़ान भरने और ऊंचाई वाले लक्ष्यों पर सटीक हमला करने में सक्षम हेलीकॉप्टर ‘प्रचंड’ एक शक्तिशाली मशीन है। माननीय जी के नेत्रत् में लिये गये व कैबिनेट के फैसले से 8500 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी। यह वास्तव में भारत की मेक इन इंडिया यात्रा, हम भारतवासियों के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है।
अपना बहुमूल्य समय एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए आदरणीय रक्षामंत्री जी का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।