पुलिस द्वारा ईद को देखते हुए एक व्यक्ति को रात्रि घर से उठाकर अपनी कस्टडी में रखा गया

पुलिस द्वारा ईद को देखते हुए एक व्यक्ति को रात्रि घर से उठाकर अपनी कस्टडी में रखा गया। 



रिपोर्ट नीरज सिंह 


हरिद्वार 



 यह कई वर्षों से ऐसा हो रहा है क्योंकि हम गलत के विरुद्ध बोलते हैं यह हरिद्वार धर्म नगरी है प्रशासन का भी कहना है कि शांति व्यवस्था बनी रहे जिस कारण से मेरे को पुलिस कस्टडी में रखा जाता है हमें उनके त्योहारों से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन कुछ चंद लोग त्योहार के नाम पर गौ हत्या करते हैं मां गंगा का अपमान करते हैं इसके खिलाफ हम शुरू से ही बोलते आ रहे हैं हरिद्वार धर्मनगरी है इसके लिए हमेशा हमने संघर्ष किया है और करते रहेंगे मेरे अपने सभी मुस्लिम भाई बहनों को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं पुलिस प्रशासन द्वारा मुझे एक निजी अस्पताल में रखा गया है 30 मार्च रात 8:00 बजे से मेरा कहना तो यह है कि हरिद्वार एक विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है इसकी मान मर्यादा का ध्यान सबको रखना होगा हम कानून को मानने वाले लोग हैं हम हमेशा जब से हमने संगठन शुरू किया है हम पुलिस प्रशासन का सहयोग ही करते चले आ रहे हैं लेकिन धर्म पर आच अगर आती है तो फिर हम अपनी क्या किसी की भी नहीं सुनते अपने धर्म के लिए अपनी हरिद्वार धर्म नगरी के लिए मैं कुछ भी करने को तैयार सभी क्षेत्रवासियों का मेरे पर आशीर्वाद माता रानी का आशीर्वाद जब तक जिऊंगा धर्म के लिए लडूंगा यह पिछले कई वर्षों से हो रहा है जब भी एंड आता है पुलिस शांति व्यवस्था बनी रहे मुझे अपनी कस्टडी में ले लेती है मैं पुलिस की बात से सहमत हूं अगर फिर भी ऐसी कोई घटना घटती है गौ हत्या होती है या नालियों में खून बहता है गंगा जी का अपमान होता है तो मुझे कोई सलाखें रोक नहीं सकती इसके लिए मैं कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हु सनातन धर्म की जय हो 100 साल मत जियो 50 साल जियो और अपने धर्म के लिए जियो और शेर की तरह जियो।