डोईवाला_ हरिद्वार हाइवे पर गाड़ी चला रहे है तो सावधानी बरते और गति पर नियंत्रण रखें, वरना हो जाएगा ऑन लाइन चालान।

डोईवाला_ हरिद्वार हाइवे पर गाड़ी चला रहे है तो सावधानी बरते और गति पर नियंत्रण रखें, वरना हो जाएगा ऑन लाइन चालान।


देहरादून 

रिपोर्ट नीरज सिंह 


डोईवाला_ हरिद्वार हाइवे पर गाड़ी चला रहे है तो सावधानी बरते और गति पर नियंत्रण रखें, वरना हो जाएगा ऑन लाइन चालान!!!

देहरादून _हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हुए हादसे के बाद नींद से जागा देहरादून परिवहन विभाग।
ओवरस्पीड वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई तेज कर दी है।
 स्पीड रडार गन की मदद से वाहनों के चालान किए जा रहे हैं।
इस तकनीक से चालान का मैसेज सीधे वाहन स्वामी के मोबाइल पर जाता है।

इसके साथ ही जैसे ही चालान होता है, संबंधित वाहन ब्लैक लिस्ट में शामिल हो जाता है। 
जब तक चालान का भुगतान नहीं होता है, तब तक वाहन की फिटनेस, रिन्यूअल समेत कोई भी काम नहीं हो सकता है।
 चालान भुगतान के दौरान ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त किया जाता है, जिसे 3 महीने के लिए सस्पेंड किया जाता है।