
दूल्हे का नाम प्रदीप है। दुल्हन शिवानी डीली सरैया की रहने वाली थी। बेटे और बहू की मौत पर मां रोते-रोते बेसुध हो गई। दूल्हे के भाई दीपक कुमार का कहना है- मैं मंडी सब्जी लेने गया था। घरवालों ने फोन कर घटना की सूचना दी। दरवाजा तोड़ा तो अंदर शव लटका हुआ था। भाई ने ऐसा क्यों किया? इसकी कोई जानकारी नहीं है। सब कुछ अच्छा चल रहा था। भाई प्रदीप घरों में टाइल्स लगाने का काम करते थे।
पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक टीम ने सैंपल लिए हैं। कमरा अंदर से बंद था ऐसे में मामला सुसाइड का लग रहा है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद वजह साफ होगी। पुलिस ने बताया कि 3 एंगल पर मामले की जांच की ।
सुहागरात पर दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ हो। इसके बाद दूल्हे ने दुल्हन की हत्या कर दी, फिर खुद सुसाइड कर लिया हो। इस शक की वजह यह है कि दूल्हे का शव फंदे से लटका मिला।
>> विवाद के बाद पहले दुल्हन और फिर डरकर दूल्हे ने भी सुसाइड कर लिया हो। क्योंकि, जो भी हुआ है कमरे में ही हुआ है।
>> पुलिस के पहुंचने से पहले घरवालों ने दरवाजा तोड़ दिया था। ऐसे में पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है। घर में कौन-कौन रिश्तेदार था। पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है। हालांकि, इसकी संभावना कम बताई जा रही है।
Social Plugin