जिलाधिकारी श्री सबिन बंसल ने आम जनमानस के स्वास्थ्य की दृष्टि से अस्पतालों में नियुक्त किये मजिस्ट्रेट।

जिलाधिकारी श्री सबिन बंसल ने आम जनमानस के स्वास्थ्य की दृष्टि से अस्पतालों में नियुक्त किये मजिस्ट्रेट।



देहरादून 


रिपोर्ट-: मदन कोषवाल,ब्यूरो चीफ ।
        
 जिसमें राजकीय मेडिकल कालेज,राजकीय जिला अस्पताल कोरोनेशन एवं महन्त इन्द्रेश अस्पताल में उपचारित किया जा रहा है । इन अस्पतालों में स्वास्थ्य उपचार हेतू भर्ती नागरिकों के बेहतर ईलाज सुगम सुविधा एवं उपचार के दौरान उनका उनके परिवारजनों व अस्पताल प्रबन्धन के मध्य समन्वय इत्यादि हेतू मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं ।जिन में श्री प्रत्युश सिंह,नगर मजिस्ट्रेट देहरादून को राजकीय दून मेडिकल कालेज, श्रीमती कुमकुम जोशी उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायिक सदर देहरादून--राजकीय जिला अस्पताल कोरोनेशन एवं श्री हरगिरी उप जिला मजिस्ट्रेट सदर-महन्त इन्द्रेश अस्पताल । उपरोक्त तैनात मजिस्ट्रेट अस्पतालों में भर्ती मरीजों को बेहत्तर उपचार सुनिश्चित करायेंगे, तथा मरीजों के पूर्ण रूप से डिस्चार्ज होने तक वहीं तैनात रहेंगे ।

               यह कार्यवाही जिलाधिकारी श्री सबिन बंसल द्दारा जिले में कुट्टु का आटा खाने पर बिमार पढ़ने की घटना से कदम उठाया गया है । इस प्रकरण में प्रशासन दोषी होलसेलर,रिटेलर पर संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज कर स्टाक सीज कर दिये गये हैं ।
        जिलाधिकारी द्दारा जनपदवासियों व आम नागरिकों से अपील की गई है कि एहतियात के तौर पर कुट्टु, सिंगाड़े का बाजार में मिलने वाले आटे का इस्तेमाल न करें ।यह भी निर्देश दिए गये कि बुजुर्गो, महिलाओं, बच्चों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों को बक्शा नहीं जायेगा । यह भी कहा कि जनमानस हो सके तो स्वयं साबुत कुट्टु,सिंगाड़ा स्वयं पिसवा कर इसे इस्तेमाल करें ।
      जिलाधिकारी ने यह भी आमजन से अपील की है कि यदि कोई विक्रेता किसी सामग्री में मिलावट करता है तो इसकी जानकारी से पुलिस कन्ट्रोल रूम न0112जिला परिचालन केन्द्र-फोन न0-01352626066 पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को सूचित करें ।

           जिलाधिकारी श्री सबिन बंसल ने जब से जनपद देहरादून का कार्यभार ग्रहण किया है,तब से रोज शहर हो या गांव के सभी संगीन समस्याओं पर कठोर कार्यवाही मौके पर ही की जा रही हैं । जिससे सभी विभागों व ब्यापारियों में अफरा- तफरी व हड़कंप मचा हुआ है ।