गोपाल सिंह चौहान जी (प्रवक्ता) राजकीय इंटर कॉलेज मोल्टाड़ी, पुरोला, उत्तरकाशी से सेवानिवृत होने पर छात्र छात्राओं व अध्यापकों ने दी विदाई।

गोपाल सिंह चौहान जी (प्रवक्ता) राजकीय इंटर कॉलेज मोल्टाड़ी, पुरोला, उत्तरकाशी से सेवानिवृत होने पर छात्र छात्राओं व अध्यापकों ने दी विदाई। 


पुरोला मोल्टाडी 

रिपोर्ट संजय हराण 

गोपाल सिंह चौहान जी (प्रवक्ता) राजकीय इंटर कॉलेज मोल्टाड़ी, पुरोला, उत्तरकाशी से सेवानिवृत होने पर छात्र छात्राओं व अध्यापकों ने दी विदाई।  गोपाल सिंह का जन्म ग्राम खरसाड़ी(मोरी), पो० मोरी जनपद उत्तरकाशी में 20 मई 1964 को हुआ।आपकी प्राथमिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक कन्या विद्यालय खरसाड़ी, हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट शिक्षा
रा०का० गुदियाटगॉव, स्नातक शिक्षा रा०महा वि०उत्तरकाशी, डी०पी०एड०रा०शा०शिक्षा महा विरामपुर (उत्तरप्रदेश) स्नातकोत्तर शिक्षा गढ़वाल वि०वि० श्रीनगर गढ़वाल पौड़ी तथा साहित्य रत्न बनारस हिन्दू वि०वि० बनारस (उत्तरप्रदेश) से हुई ।


प्रथम नियुक्ति अंशकालिक प्रवक्ता पर रा०इ० का० चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी), राजकीय सेवा में प्रथम नियुक्ति (सी०टी) 28 मार्च 1989 रा०इ० का०पैठाणी पौड़ी, एल०टी० (सामान्य) 20 अगस्त 1998 रा० उ०मा०वि०गडूगाड़ में नियुक्ति हुई । इसके पश्चात रा०ड०का०मोल्टाड़ी में एल०टी० (सामान्य) में वर्ष
2000 तथा इसी विद्यालय में वर्ष 2017 में प्रवक्ता ( राजनीति विज्ञान) पद पर पदोन्नती होने से 30 मई 2024 सेवानिवृति तक आपने विद्यालय में सेवा दी। तत्पश्चात छात्रहित को देखतें हुए सेवा विस्तार के तहत मार्च 2025 तक कार्यरत रहे।


आपकी लगनशीलता व कर्तव्यनिष्ठता कार्यकुशलता आपके कार्यों के प्रति समर्पित भावना से प्रभावित होकर आप विद्यालय में प्रधानाचार्य के चेहते, विशेष मार्गदर्शक की भूमिका में रहें तथा आप इस विद्यालय में वर्ष 2000 से वर्ष 2024 तक अविरल (सेवानिवृति) तक कार्यरत रहे। आपने विभाग को
सम्पूर्ण सेवाकाल 36 वर्ष की अविरल सेवा दी ।



विद्यालय में निष्ठापूर्वक, अमूल्य सेवा से आपने इस क्षेत्र के छात्र/छात्राओं का भविष्य को संवारा व मार्गदर्शी रहे और स्वयं मृदुभाषी, कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार मेहनती व कठोर व्यक्तित्व का परिचय दिया। आपकी कर्तव्यनिष्ठता और समर्पितभाव विभिन्न सामाजिक सरोकारो में सुनने व देखने को मिला जिसके आप संत निरंकारी मिशन में यमुनाघाटी के संयोजक तथा पुरोला के मुख्य संयोजक के रूप में आज भी कार्य कर रहे है।

जीवन में सकारात्मक सोच एवं परिश्रम के बल पर आपने यह मुकाम हासिल किया तथा सामाजिक व आध्यात्मिक कार्यों से भी जुडे रहे आप एक उर्जावान, मृदुभाषी, विनम्रता की प्रतिमूर्ति, विश्वास का प्रतीक, परिश्रमी समाजसेवी, अनुभवी, सहयोगी, मिलनसार हँसमुख, छात्रों के प्रति समर्पित व सजग रहे. विद्यालय परिवार को आप पर नाज है।

आपने इस विद्यालय में लगातार तक 25 वर्ष 03माह 31 दिन तक अनवरत सेवा दी है, इस अवधि में विद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों ने आपके व्यवहार, अनुभव से बहुत कुछ सिखा व विद्यालय के लिए आपके द्वारा दी गई सेवायें सदा अविस्मरणीय रहेगी ।


आज दिनाँक 27-03-2025 को, हम विद्यालय परिवार के सभी छात्रों और अध्यापकों ने गोपाल सिंह को सेवानिवृति पर भावभीनी विदाई दी ।