प्रधानाचार्य श्री सुभाष भारद्वाज जी के नेतृत्व में एडमिशन के लिए जागरूकता अभियान....

प्रधानाचार्य श्री सुभाष भारद्वाज जी के नेतृत्व में एडमिशन के लिए जागरूकता अभियान....



सैंज 


रिपोर्ट काजल शर्मा 



पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शैशर द्वारा नए सत्र में प्रवेश हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रधानाचार्य सुभाष भारद्वाज जी ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए अपनी टीम के साथ घर-घर जाकर अभिभावकों और छात्रों को विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया।

अभियान के तहत चिनहाडी बाजार में पेम्फलेट वितरित किए गए और लोगों को विद्यालय की विशेष सुविधाओं के बारे में बताया गया। प्रधानाचार्य सुभाष भारद्वाज जी ने बताया कि यह विद्यालय कुल्लू जिले के 08 और बंजार के केवल 2 पीएम श्री स्कूलों में शामिल है।
(रिपोर्ट: ओम बौद्ध)

विद्यालय में 6वीं से 12वीं तक निःशुल्क शिक्षा, पाठ्य पुस्तकें, मध्याह्न भोजन, अंग्रेजी व हिंदी माध्यम, स्मार्ट क्लासरूम, आधुनिक कंप्यूटर एवं वेकेशनल लैब्स, विज्ञान प्रयोगशालाएँ, , खेल सुविधाएँ और व्यावसायिक शिक्षा के विकल्प उपलब्ध हैं। छात्रों को इंटर्नशिप, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, कौशल विकास भत्ता और करियर काउंसलिंग जैसी सुविधाएँ भी प्रदान की जाती हैं।

विद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर विशेष कक्षाएँ, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियाँ भी आयोजित की जाती हैं। प्रधानाचार्य सुभाष भारद्वाज ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों का नामांकन इस विद्यालय में कराकर पीएम श्री योजना का लाभ उठाएँ और उनके उज्जवल भविष्य की नींव रखें। इस अभियान में प्रधानाचार्य के साथ स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री किशन ठाकुर एवं सदस्य गण और विद्यालय के सभी अध्यापकों ने अपनी भागीदारी की।