_दीपा नारायण झा और रेखा राव ने ताज पहनाया_
मुंबई
, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत 15 मार्च 2025 को मिस मिसेज इंडिया और नारी शक्ति सम्मान 2025 (सीज़न 4) का भव्य और सफल आयोजन मुम्बई के मेयर हॉल में किया गया। डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मिसेज इंडिया विनर बनीं राशि यादव, जिन्हें दीपा नारायण झा और रेखा राव ने ताज पहनाया। इसके ज्यूरी सदस्यों में डॉ दीपा नारायण झा, शशि शर्मा, फ़ैशन डिज़ाइनर भारती छाबड़िया और कोमल कटारिया शामिल थीं।
यहां सेलिब्रिटी गेस्ट्स में एसीपी संजय पाटिल, बीएन तिवारी, दीपा नारायण झा, सपना अवस्थी, रेखा राव, शशि शर्मा, अभिषेक खन्ना, रमेश गोयल इत्यादि मौजूद थे।
विनर बनने के बाद राशि यादव ने आयोजक डॉ कृष्णा चौहान का बेहद शुक्रिया अदा किया और कहा कि मैंने सोचा नहीं था कि यह खिताब मुझे हासिल होगा। इसके लिए मैं सभी ज्यूरी सदस्यों का भी आभार व्यक्त करती हूं। डॉ कृष्णा चौहान ने जिस शिद्दत से इस कार्यक्रम को ऑर्गनाइज किया यह उनके कार्यों के कुशल होने की गारंटी होती है। यह ताजपोशी मेरे कैरियर के लिए एक टर्निंग पॉइंट सिद्ध होगी।
अलवर जिला के गांव रायपुर अहीर लक्ष्मण की बेटी राशी यादव अपनी मेहनत से फैशन इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल कर रही है। हाल ही में केसीएफ मिसेज इंडिया की सिल्वर क्लास विनर बनकर उन्होंने परचम लहराया है।
Social Plugin