रानी पोखरी पुलिस थाने का हुआ अर्द्ध वार्षिक निरीक्षक।

रानी पोखरी पुलिस थाने का हुआ अर्द्ध वार्षिक निरीक्षक।

     आज दिनांक 28.03.2025 को *श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय ऋषिकेश, जनपद देहरादून* द्वारा गार्द से सलामी लेने के पश्चात थाना रानीपोखरी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।

*निरीक्षण आर्म्स एम्युनेशन एवं सरकारी सम्पत्ति*
    श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय, द्वारा सर्वप्रथम थाना हाजा पर उपलब्ध सरकारी संपत्ति व अस्लहा कारतूस तथा क्राईम किट, दंगा नियंत्रण उपकरण, आपदा उपकरण व का निरीक्षण किया गया, जिसका रख-रखाव संतोषजनक पाया गया। थाना रानीपोखरी पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगणों से वेपन हैंडलिंग कराई गयी व शस्त्रों की हिस्ट्रीशीट चैक कर शस्त्रों की साफ सफाई संबंधी आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए ।

*निरीक्षण थाना भवन तथा मालगृह एवं हवालात*
श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा थाना परिसर/भवन का निरीक्षण किया, थाना भवन की साफ सफाई संतोषजनक पाई गई। मालखाने का निरीक्षण किया गया, जिसमें मालखाने के रखरखाव एवं संपूर्ण सरकारी संपत्ति को चेक किया गया तथा सबसे पुराने मालों को चैक किया, तथा सबसे पुराने मालों का शीघ्र निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । हवालात ख़ाली व साफ़ सफाई संतोषजनक पायी गयी । 

*निरीक्षण कार्यालय /कंप्यूटर कक्ष तथा सीसीटीएनएस*
 श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा थाना कार्यालय , कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए CCTNS CAS सॉफ्टवेयर के संबंध में सभी अधिकारी व कर्मचारीगणों को कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा CCTNS CAS सॉफ्टवेयर में कार्यरत कर्म0गणों से सीएम पोर्टल, अन्य पोर्टलों, के संबंध में जानकारी लेते हुये, सभी को पोर्टल के सम्बन्ध में कार्य करने हेतु आवश्यक जानकारी दी गयी। उक्त पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त होने वाली ऑनलाइन शिकायतों तथा चरित्र सत्यापन आदि को निश्चित समय सीमा के अंदर बाद जांच प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए गये l  

*निरीक्षण माल मुकदमाती व लावारिस व अन्य मालों*
श्रीमान क्षत्राधिकारी महोदय द्वारा थाना हाजा पर लंबित माल मुकदमाती, लावारिस , कुर्की आदि मालों का निरीक्षण किया गया l मालों के रखरखाव के संबंध में आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए तथा एमवी एक्ट, लावारिश व अभियोगों से संबंधित मालों का शीघ्र निस्तारण व नीलामी प्रक्रिया किये जाने हेतु मालखाना मोहर्रिर को निर्देशित किया गया । 

                   महोदय द्वारा थाना हाजा पर उपलब्ध सभी अभिलेखों का निरीक्षण किया गया, तथा अभिलेखों को अध्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया l अभिलेखों का रख-रखाव संतोषजनक पाया गया,तथा थाने पर लम्बित विवेचनाओं/शिकायती प्रार्थना पत्रों व जांच अहकामात का निश्चित समयावधि में शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा वर्तमान में प्रचिलित वांछित अभियान के दृष्टिगत अभियुक्तों की शीग्र गिरफ्तारी व अवैध नशे के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।