उत्तरकाशी: यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खरादी के पास कार-स्कूटी में भिड़ंत, एक घायल, हायर सेंटर रेफर
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरादी के पास स्कूटी–कार की जोरदार भिंडत होने से एक ब्यक्ति घायल हो गया,जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
बड़कोट थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार (रविवार) आज दोपहर करीब 1:30 बजे यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरादी के पास स्कूटी और ऑल्टो कार (UK08N073) की टक्कर हो गई। जिसमें स्कूटी सवार अमित थापा (34) वर्ष पुत्र अज्ञात निवासी वार्ड –7 बड़कोट मूल निवासी नेपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्राथमिक उपचार हेतु 108 के माध्यम से सीएचसी बड़कोट भिजवाया गया। जहाँ डाक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर हालत को गंभीर देखते हायर सेंटर रैफर कर दिया है। स्कूटी सवार कुथनौर और ऑल्टो कार बड़कोट की तरफ की तरफ जा रही थी।
Social Plugin