रिपोर्ट काजल कुमारी
आईपीएल 2025 के सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) के एक अनजान स्पिनर ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच में डेब्यू करते हुए तहलका मचाकर रख दिया. मुंबई इंडियंस (MI) की टीम भले ही यह मैच 4 विकेट से हार गई, लेकिन कलाई के स्पिनर विग्नेश पुथुर ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चित कर दिया. मुंबई इंडियंस के स्पिनर विग्नेश पुथुर ने अपने आईपीएल डेब्यू पर सभी को इम्प्रेस किया. विग्नेश पुथुर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा के विकेट चटकाए. बाएं हाथ के इस कलाई के स्पिनर को मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा. विग्नेश पुथुर ने इस मैच में 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
.
.
24 साल के विग्नेश पुथुर केरल के मलप्पुरम के रहने वाले हैं. विग्नेश पुथुर के पिता सुनील कुमार एक ऑटो ड्राइवर हैं और उनकी मां केपी बिंदु एक गृहिणी हैं. विग्नेश पुथुर को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. आर्थिक तंगी के बावजूद विग्नेश पुथुर के माता-पिता ने उन्हें एक कामयाब क्रिकेटर बनाने का बेड़ा उठाया. इस युवा खिलाड़ी ने अब तक केरल के लिए सीनियर स्तर पर नहीं खेला है, लेकिन वह अंडर-14 और अंडर-19 स्तर पर खेल चुके हैं. वह वर्तमान में केरल क्रिकेट लीग में एलेप्पी रिपल्स के लिए खेलते हैं. विग्नेश पुथुर तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं. विग्नेश पुथुर पहले मीडियम पेस गेंदबाजी करते थे, लेकिन एक स्थानीय क्रिकेटर मोहम्मद शेरिफ ने उन्हें लेग स्पिन करने के लिए कहा. इससे उनके करियर की दिशा बदल गई और वे त्रिशूर चले गए और सेंट थॉमस कॉलेज के लिए केरल कॉलेज प्रीमियर टी20 लीग में एक बड़े स्टार बन गए. इस साल की शुरुआत में उन्हें दक्षिण अफ्रीका में SA20 के लिए भेजा गया था, जहां वे MI केप टाउन के लिए नेट बॉलर थे.
Social Plugin