अंडर 17 द्वितीय राज्य स्तरीय सब जूनियर शूटिंग बॉल एसोसिएशन 2025 का आयोजन किया गया
रुड़की।
रिपोर्ट नीरज सिंह
आज हरिद्वार यूनिवर्सिटी बाजूहेड़ी में शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर बालक एवं बालिकाएं द्वितीय राज्य स्तरीय सब जूनियर शूटिंग बॉल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया। शूटिंग बॉल चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के हरिद्वार यूनिवर्सिटी अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता, वाइस चांसलर श्रीमती राम भार्गव जी, एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ गोपाल अग्रवाल उपाध्यक्ष,डॉ अर्चित अग्रवाल एवं अग्रवाल, एसोसिएशन के सचिव चैंपियन सूरज रोड के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।मुख्य अतिथि श्री सत्येंद्र गुप्ता जी ने अपने संबोधन में कहा खेल शरीर के साथ-साथ मानसिक रूप से खिलाड़ियों को मजबूत बनाते हैं।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा खेलो इंडिया अभियान के तहत सरकारी नौकरियों में भी फेडरेशन के माध्यम से खिलाड़ियों का भविष्य बनेगा।सभी खिलाड़ी नेशनल स्तर से इंटरनेशनल स्तर पर प्रतिभाग कर देश का नाम रोशन करेंगे।उद्घाटन मैच टिहरी गढ़वाल एवं अल्मोड़ा जिले की टीम के बीच हुआ। जिसमें अल्मोड़ा की टीम विजय हुई। उत्तराखंड शूटिंग बॉल एसोसिएशन की ओर अल्मोड़ा,टिहरी गढ़वाल,चंपावत,बागेश्वर, उत्तरकाशी,हरिद्वार,रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, उधम सिंह नगर, नैनीताल के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने सभी जिलों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर तमिलनाडु में उत्तराखंड की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे।एसोसिएशन के सचिव चैंपियन सूरज रोड के द्वारा हरिद्वार यूनिवर्सिटी के रजिस्टर सुमित चौहान जी का फूल माला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। फाइनल मुकाबला बालक वर्ग में हरिद्वार और देहरादून की टीम के बीच खेला गया l जिसमें हरिद्वार टीम में देहरादून को 3-0 हराकर एक बार फिर दूसरी राज्य स्तरीय शूटिंग बॉल चैंपियनशिप का विनर रहा l वहीं बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला हरिद्वार वर्सेस उधम सिंह नगर के बीच खेला गया जिसमें हरिद्वार की टीम में 3-1 से उधम सिंह टीम को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की l शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड के उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी,उपाध्यक्ष डॉ अर्चित अग्रवाल,कोषाध्यक्ष डॉ गौरव अग्रवाल,सह सचिव आशीष राष्ट्रवादी,सोशल मीडिया प्रभारी कबीर अहमद,सदस्य वीरेंद्र चौहान,नीरज कुमार,सेम अली, धीरज सिंह, अभिषेक,तनु शर्मा,नीरज सिंह,विशाल सैनी उपस्थित रहे।
Social Plugin