रिपोर्ट-: मदन कोषवाल,स्टेट ब्यूरो देहरादून।
देहरादून - दिनांक 12 अप्रैल 2025(सू.वि.) अर्न्तराष्ट्रीय स्ट्रीट चिल्ड्रन दिवस के अवसर पर बालभिक्षाबृत्ति निवारण तथा बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतू जिलाधिकारी श्री सबिन बंसल के प्रयासों से साधूराम इन्टर कालेज में स्थापित नवनिर्मित राज्य के पहले आधुनिक इंन्टेंशनल केयर सेंटर स्थापित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री सबिन बंसल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी,श्री अभिनव शाह ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया ।
अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक,बच्चे बुजुर्ग, महिला को समानता का अधिकार दिलाना हमारा मौलिक दायित्व है । इसमें अधिकारीगण,ग्राउण्ड टीम,होमगार्ड, ग्राउण्ड ड्यूटी में लगे स्टाफ साथ ही सभी बच्चों के अभिभावकों प्रयास के द्दारा जीवन में बदलाव सम्भव है । जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी को**आउट आफ दी वे जाकर भी कार्य करना होगा** ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव शाह,उपजिलाधिकारी हरिगिरी,अपर निदेशक शिक्षा,प्रदीप रावत,मुख्य शिक्षा अधिकारी बिनोद कुमार ढौढियाल जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, और जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल,आसरा ट्रस्ट की चैयरप्रशन शैला बैजनाथ आदि उपस्थित रहे ।
Social Plugin