**शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़े इंन्टेनशिव सेन्टर के 19 बच्चे और जुड़े स्कूल से**।
दिनांक 12 अप्रैल 2025(सू.वि.) अर्न्तराष्ट्रीय **स्ट्रीट चिल्ड्रन दिवस** के अवसर पर बालभिक्षाबृत्ति निवारण तथा बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतू जिलाधिकारी श्री सबिन बंसल के प्रयासों से साधूराम इन्टर कालेज
में स्थापित नवनिर्मित राज्य के पहले आधुनिक इंन्टेंशनल केयर सेंटर स्थापित किया गया।।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री सबिन बंसल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी,श्री अभिनव शाह ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने बनाये गये आधुनिक इंसेंटिव केयर सेन्टर निरीक्षण कर बच्चों के पठन-पाठन की प्रक्रिया देखी । जिलाधिकारी एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर बच्चे एवं विशेषज्ञ प्रशिक्षक खुशी से झूम उठे।
इंटेंशिव केयर सेन्टर के 19 बच्चों को तीन माह के मानसिक परिवर्तन उपरांत स्कूल में दाखिला कराते हुए शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा गया ।बच्चों को किताबें एवं स्कूल ड्रेस भी वितरीत की गई।
कार्यक्रम में बच्चों ने संगीत,गायन,नृत्यनाटिका से अपनी प्रस्तुती से सभी का मन मोह लिया । आधुनिक *इंन्टेनशिव,केयर सेंटर रूपी जिलाधिकारी का बोया बीज,आज बृक्ष बनकर* स्ट्रीट चाइल्ड के भविष्य की ओर अग्रसर है । जहां कम्प्यूटर,संगीत,योगा,गेम्स, प्रोजेक्ट से बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं । एक्टिविटी,अच्छी पढ़ाई से बच्चों में सीखने की ललक बढ़ रही है । अब तक 231 बच्चों को भिक्षाटन से मुक्त कर इंटेंशिव केयर सेन्टर बच्चों को स्कूल की राह दिखा रहा है ।जिलाधिकारी ने कहा कि समाज में सभी को समान अवसर देना हमारी मौलिक जिम्मेदारी है ।इसको हर सम्भव पूरा किया जायेगा । एवं स्ट्रीट चिल्ड्रन्स को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ ने का है । लक्ष्य आधुनिक इंन्टेंशिव केयर सेन्टर की लाईब्रेरी भी स्थापित करने का है।
अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक,बच्चे बुजुर्ग, महिला को समानता का अधिकार दिलाना हमारा मौलिक दायित्व है । इसमें अधिकारीगण,ग्राउण्ड टीम,होमगार्ड, ग्राउण्ड ड्यूटी में लगे स्टाफ साथ ही सभी बच्चों के अभिभावकों प्रयास के द्दारा जीवन में बदलाव सम्भव है । जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी को**आउट आफ दी वे जाकर भी कार्य करना होगा** ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव शाह,उपजिलाधिकारी हरिगिरी,अपर निदेशक शिक्षा,प्रदीप रावत,मुख्य शिक्षा अधिकारी बिनोद कुमार ढौढियाल जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, और जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल,आसरा ट्रस्ट की चैयरप्रशन शैला बैजनाथ आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट-: मदन कोषवाल,स्टेट ब्यूरो देहरादून।
Social Plugin